पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मण्डलम अध्यक्ष को किया फोन…कहा, भोपाल आओ, आपका सम्मान करना है
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों मे पिछले बार से बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने की कवायद में जुटी कांग्रेस इसमे कोई कोर नहीं छोड़ना चाहती है। एक ओर जहां घर-घर चलो अभियान और गांधी चौपाल के बाद अब बूथ स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिये निचले स्तर पर जनता से संवाद किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ बड़ी-बड़ी सभाएं लेकर पार्टी के पक्ष में वातावरण तैयार करने व कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं हर जिले में मण्डलम सेक्टर की बैठकें लेकर सक्रिय अध्यक्षों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ श्री नाथ का फोन आज शनिवार को मानपुर विस क्षेत्र के बिजौरी मण्डलम अध्यक्ष संतोष सिंह के पास पहुंचा। जिसमे उन्होने संतोष सिंह से कहा कि 12 फरवरी को आपका सम्मान करना है, अतः भोपाल आइए। इतना ही सुनते ही मण्डलम अध्यक्ष श्री सिंह की खुशी का ठिकाना ही न रहा। उन्होंने बताया कि पहली बार किसी प्रदेश अध्यक्ष ने एक छोटे से कार्यकर्ता से सीधे बात कर उनका सम्मान करने की बात कही है। इसका संदेश जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों तक जाएगा। उन्होंने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मण्डलम अध्यक्ष को किया फोन…कहा, भोपाल आओ, आपका सम्मान करना है
Advertisements
Advertisements