बाधवभूमि, उमरिया
जिले के समस्त पीएसवी वाहनो मे अब व्हीकल लेाकेशन ट्रैकिंग डिवाईस एवं इमरजेंसी बटन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस हेतु चार कंपनियो को पंजीकृत मान्यता दी गई है। इनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि ही जिले मे उक्त डिवाईस को लगाने का कार्य करेंगे। उन्होने सभी वाहन स्वामियों से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर पीएसवी कामर्शियल वाहनो मे उक्त डिवाईस लगवा कर कार्यालय को सूचित करें।
पीएसवी वाहनो मे व्हीकल लेाकेशन ट्रैकिंग डिवाईस एवं इमरजेंसी बटन लगवाना अनिवार्य
Advertisements
Advertisements