उमरिया। राज्य स्तरीय पीएम संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश मे पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया। जिला मुख्यालय उमरिया मे नगर पालिका परिषद द्वारा पुराना बस स्टेण्ड के सामने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री का प्रसारण लाईव देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने नगर पालिका क्षेत्र के चार हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि के प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले ने बताया कि योजना के तहत 395 हितग्राहियों को नगर पालिका उमरिया द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान, सीएमओ एस के गढपाले, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, श्रवण तिवारी, संतोष सिंह, नीरज चंदानी आदि उपस्थित थे।
पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को विधायक ने वितरित किए प्रमाण पत्र
Advertisements
Advertisements