नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक होगी। यह बैठक शाम 4 बजे होगी। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। कोरोना टीकाकरण से पहले की बैठक बेहद अहम होगी। इसमें सभी राज्यों के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा सकती है। बता दें कि देश की दो स्वदेशी वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को डीसीजीआई ने आपातकाल इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
चित्रा घोष के निधन पर प्रधानमंत्री शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष के निधन पर शोक जताया और शैक्षणिक तथा सामुदायिक सेवा में उनके योगदान की सराहना की। मोदी ने ट्वीट किया कि प्रोफेसर चित्रा घोष ने शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनसे मुलाकात के वो क्षण याद आ गए, जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों और अन्य कई मुद्दों पर हमने चर्चा की थी। उनके निधन से दुखी हूं। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। चित्रा घोष का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। वह शरत चंद्र बोस की छोटी बेटी थीं और कोलकाता स्थित लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर थीं।