पीएम मोदी ने विद्या समीक्षा केन्द्र में स्टाफ के साथ विभिन्न विषयों पर की चर्चा

गांधीनगर| तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के विद्या समीक्षा केन्द्र पहुंचे| स्कूलों के कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर में पीएम मोदी ने स्टाफ के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और जानकारी हासिल की| गांधीनगर में तैयार किए गए कंट्रोल सेंटर में प्रति वर्ष 500 करोड़ से अधिक डेटा एकत्र किया जाता है| साथ ही सेंटर में डेटा एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजंस से डेटा का विश्लेषण किया जाता है और बाद में इसका समयांतर मूल्यांकन किया जाता है| पीएम मोदी ने विद्या समीक्षा केन्द्र के मोनिटरिंग केन्द्र से राज्य के अभिभावक, विद्यार्थियों, शिक्षकों, बीआरसी, सीआरसी समेत तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के साथ सीध ई संवाद किया| गौरतलब है विद्या समीक्षा केन्द्र को विश्व बैंक ने भी विश्व की सबसे श्रेष्ठ प्रेक्टिश माना है| तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी आज रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे और कल बनासकांठा में बनास डेयरी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे| बाद में दियोदर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद जामनगर जाएंगे, जहां डब्ल्यूएचओ ट्रेडिशनल मेडिसिन ग्लोबल सेंटर की आधारशिला रखेंगे| इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस ग्रेबेचस भी उपस्थित रहेंगे|

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *