पीएम मोदी ने कोलकाता में बिप्लबी भारत गैलरी का किया उद्घाटन

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता में एक गैलरी का उद्घाटन किया। उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को और ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। पीएम मोदी ने कहा कि आपको वो समय भी याद होगा जब हमारे यहां आए दिन प्राचीन मंदिरों की मूर्तियां चोरी होने की खबरें आती थीं। हमारी कलाकृतियां की बेधड़क विदेशों में तस्करी होती थीं, जैसे उनकी कोई अहमियत ही नहीं थी, लेकिन अब भारत की उन धरोहरों को वापस लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के कई दशकों में सिर्फ दर्जनभर प्रतिमाओं को ही भारत लाया जा सका था। लेकिन बीते 7 सालों में ये संख्या सवा 2 सौ से अधिक हो चुकी है। अपनी संस्कृति, सभ्यता की ये निशानियां, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ी को निरंतर प्रेरित करें, इस दिशा में ये बहुत बड़ा प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब मैं इस गैलरी का उद्घाटन कर रहा हूं, तो तिरंगे के तीनों रंगों में नए भारत का भविष्य भी देख रहा हूं। केसरिया रंग अब हमें कर्मठता,कर्तव्य और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रेरणा देता है। सफेद रंग  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास का पर्याय है। हरा रंग पर्यावरण की रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा भारत के बड़े लक्ष्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज ही भारत ने 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के उत्पाद के निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत का बढ़ता हुआ निर्यात, हमारी इंडस्ट्री की शक्ति, हमारे एमएसएमई, हमारी उत्पादन क्षमता और हमारे खेती के क्षेत्र के सामर्थ्य का प्रतीक है।
क्या है मामला?
दरअसल, बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात हिंसा भड़क गई थी। यहां भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर आग लगा दी। एक ही घर से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं। भड़की हिंसा में अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “पीएम मोदी ने कोलकाता में बिप्लबी भारत गैलरी का किया उद्घाटन

  1. Next time I read a blog, Hopefully it wont fail me as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read, however I really believed you would have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of whining about something you could fix if you werent too busy searching for attention.

  2. Hey very nice site!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I’ll bookmark your web site and take the feeds also?I am happy to find a lot of useful info here in the post, we need develop more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .

  3. Today, considering the fast way of life that everyone is having, credit cards have a huge demand throughout the economy. Persons throughout every arena are using the credit card and people who are not using the card have made up their minds to apply for one. Thanks for revealing your ideas on credit cards.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *