पीएम मोदी ने की श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि श्री अरबिंदो के क्रांति और विकास के दर्शन के दो पहलुओं पर समारोह के हिस्से के रूप में जोर दिया जाना चाहिए। संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुडुचेरी से श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मरणोत्सव समारोह का शुभारंभ करने का प्रस्ताव रखा, जो राष्ट्रीय युवा दिवस के उत्सव के साथ है। सचिव (संस्कृति) गोविंद मोहन ने स्मृति समारोह के लिए रोड मैप की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुनिया के आध्यात्मिक नेतृत्वकर्ता के रूप में यह भारत की जिम्मेदारी है कि वह दुनिया भर के देशों में आध्यात्मिकता के संदर्भ में योगदान करे। उन्होंने सुझाव दिया कि देशभर के 150 विश्वविद्यालयों को श्री अरबिंदो के जीवन और दर्शन के विभिन्न पहलुओं पर पत्र लिखने और इस अवसर पर प्रकाशित होने वाले 150 पत्रों में शामिल होना चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *