नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। पूरा देश मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। देश में टीकाकरण अभियान की गति और तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार से टीका उत्सव की शुरुआत की है। यह अभियान 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस उत्सव का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है।
टीका उत्सव की शुरूआत करने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से चार आग्रह किए हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा है कि मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे 4 चीजों का पालन करें- टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें, जिन्हें जरूरत है, कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं। इसी वजह से आज से देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत की जा रही है। पीएम मोदी ने कहा 11 को ज्योतिबा फुले की जयंती से ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत की जा रही है। यह उत्सव 14 अप्रैल यानि डा. आंबेडकर जयंती तक जारी रहेगा। यह उत्सव, कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है। इसमें हमें पर्सनल हाईजीन के साथ ही सामाजिक हाईजीन पर विशेष बल देना होगा। पीएम मोदी ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से चार अपील की है। पीएम मोदी ने अपील की है कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी टीका लगवाने में मदद करें। जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें। तीसरी अपील है कि आप स्वयं भी मास्क पहनें और अपने को सुरक्षित करें और दूसरों को भी सुरक्षित करें, इस पर जोर देना है। चौथी बात यह है किसी को कोरोना होने की स्थिति में, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना पॉजिटिव केस है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’बनाएं।
पीएम मोदी ने कहा भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है। एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत आवश्यक है।
पीएम मोदी ने की टीका उत्सव की शुरूआत, 14 अप्रैल तक जारी रहेगा अभियान
Advertisements
Advertisements