पीएम मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना

72 घंटे में 10 कार्यक्रम; न्यूयॉर्क में योग करेंगे, बाइडेन के साथ डिनर
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अपने 3 दिन के अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है। वो अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस विजिट के लिए इनवाइट किया गया है। इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में मनमोहन सिंह स्टेट विजिट पर अमेरिका गए थे। यही वजह है कि पीएम मोदी के पिछले 7 अमेरिकी दौरों की तुलना में यह विजिट बेहद खास है। इस दौरान वे 72 घंटे में 10 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में योग भी करेंगे।
हम फ्री इंडो-पैसेफिक के लिए मिलकर काम कर रहे
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत-अमेरिका के बीच गहरे संबंध हैं और हर क्षेत्र में हमारी भागीदारी लगातार बढ़ी है। अमेरिका गुड्स एंड सर्विसेज में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। इसके अलावा, साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और डिफेंस के क्षेत्र में भी हम सहयोगी हैं। दोनों देश इंडो-पैसेफिक को फ्री और ओपन बनाने की तरफ भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन और दूसरे स् लीडर्स के साथ मेरी बातचीत दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल रिलेशन को और आगे लेकर जाएगी। मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी और आजादी के मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी। हम वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक साथ मजबूती से खड़े हैं।
न्यूयॉर्क में एलन मस्क से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 24 दिग्गज हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इनमें नोबेल पुरुस्कार, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कोलर और बिजनैस मैन शामिल होंगे। रिपोट्र्स के मुताबिक वो टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क और मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट यानी खगोलशास्त्री नील डिग्रास टायसन से भी मिलेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *