दिल्ली पुलिस के पास आई कॉल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के पास यह धमकी भरी कॉल आई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आऊटर जिले की पुलिस को आज सुबह एक शख्स ने पीसीआर कॉल कर पहले बिहार के सीएम नितीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद दूसरी कॉल में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी जान से मारने की धमकी दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और उसका नाम संजय वर्मा है। यह आदमी दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है। परिवारवालों ने बताया कि संजय कल रात से ही शराब पी रहा है और घर नहीं आया है। वहीं पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी अंजान शख्स द्धारा पीएम मोदी और किसी सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है।