नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवॢसटी के कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस की इमारतों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के जरिए किया। मोदी यूनिवॢसटी के छात्रों से भी बात करेंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित यह यूनिवॢसटी बुंदेलखंड के प्रमुख संस्थानों में शामिल है। लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवॢसटी का पहला एकेडमिक सेशन २०१४-१५ में शुरू हुआ था। यहां एग्रीकल्चर, हॉॢटकल्चर और फॉरेस्ट्री में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाए जाते हैं। यूनिवॢसटी का कामकाज अभी ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंपस से चल रहा है।
आज सुबह 11 बजे देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को सुबह ११ बजे रेडियो पर Óमन की बातÓ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
पीएम ने किया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
Advertisements
Advertisements