पीएम के विशेष विमान से पहले लालपुर मे उतरा सेना का चौपर

प्रधान मंत्री के 27 जून के दौरे को लेकर जोर शोर से चल रहीं तैयारियां
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रधान मंत्री के 27 जून को शहडोल जिले के दौरे के लेकर तैयारिया जोर शोर से चल रहीं है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जहाँ  प्रशासन दिनों रात लगा हुआ है  वहीं प्रधान मंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे को की जांच पड़ताल कर रहीं है। ताकि  पीएम  की सुरक्षा मे किसी प्रकार की चूक न होने पाए। इसी कड़ी मे शनिवार दोपहर लालपुर हवाई अड्डे मे सेना के चौपर विमान को उतारा गया। ऐसा कई बार हुआ ज़ब सेना का चौपर नीचे हवाई पट्टी मे उतरा और फिर हवा मे उड़ गया। यह भी पीएम  के सुरक्षा का एक हिस्सा था। क्योकि विशेष विमान से जबलपुर आने के बाद वहाँ से फिर प्रधान मंत्री वशेष हेलीकाप्टर  से 27 जून  को इसी लालपुर हवाई पट्टी मे उतरेंगे। यह हवाई पट्टी कितनी उपयुक्त है, इस बात को लेकर प्रधान मंत्री के आगमन से पूर्व सेना के चौपर को लालपुर हवाई पट्टी मे उतारा गया। हालांकि अचानक सेना का चौपर उतरने व बार बार आसमान मे उड़ान भरने से आसपास रहने वाले लोगो को ऐसा लगा कि सेना के जवान यहाँ आए है।
आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे कार्यक्रम स्थल का जायजा
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के शहडोल दौरे को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड मे है। प्रशासन के साथ साथ प्रदेश सरकार के आला अधिकारी उक्त कार्यक्रम की तैयारियो पर नजर बनाए हुए है। आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले प्रधान मन्त्री के दौरे को अब मात्र दो दिन शेष रह गए है। ऐसे मे अब इन तैयारियो का ज़ायजा लेने स्वयं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिँह चौहान रविवार  को शहडोल आ रहे है। वह हेलीकाप्टर से दोपहर 1 बजकर 30  बजे  लालपुर मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 घंटे वह शहडोल के लालपुर एवं पकरिया मे  प्रधान मंत्री के कार्यक्रम के व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।  तत्पश्चात 2 घंटे यहाँ रहने के बाद दूर 3 बजकर 30 बजे  वापस लौट जाएंगे। सीएम के इस दौरे को देखते हुए प्रशासनिक  अधिकारी अब और अधिक चौकस हो गए है। वह इस कोशिश मे है कि सीएम  श्री चौहान को अब तक कार्यक्रम के किए की  गयी तैयारियो मे कोई खामी नजर न आए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *