प्रभारी मंत्री ने बैठक मे दी जानकारी, जिले मे संचालित होंगी अनेक गतिविधियां
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का संचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सिंतबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देष्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्डवार सर्वे दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाय। सर्वे दल को प्राप्त होने वाले आवेदनों मे जो लोग अपात्र पाए जाते हैं, उसका कारण सहित उत्तर होना जरूरी है। इस अवधि मे मंत्री समूह उमरिया जिले के लिए वन मंत्री कुंवर विजय शाह तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले का भ्रमण कर छोटे-छोटे समूहों मे चर्चा कर अभियान की जानकारी लेंगे। सर्वे के पश्चात शिविर लगाकर चिन्हांकित हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। यह जानकारी शासन के जल संसाधन राज्य मंत्री, आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले के प्रभारी राम किशोर कांवरे ने मुख्मयंत्री जन सेवा अभियान के संचालन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी के अलावा गूगल मीट के माध्यम से एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सेक्टर ऑफीसर भी शामिल हुए।
तैयार करें रोडमैप
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संचालन के लिए रोड मैप तैयार कर लिया जाए। प्रथम एवं द्वितीय चरण के शिविरों के आयोजन स्थल तथा नोडल अधिकारी का चयन भी कर लिया जाए। राज्य शासन के द्वारा विभिन्न तिथियों मे विभिन्न कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर, कृत्रिम अंग वितरण, स्वच्छता अभियान का संचालन, वृक्षारोपण आदि के कार्यक्रम भी शामिल है । यह सभी कार्यक्रम जन सहभागिता से संपन्न कराए जाए।
घर-घर सर्वे प्रारंभ
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सर्वे दलों द्वारा घर-घर सर्वे का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों मे 185 ग्राम पंचायतों के 435 ग्रामों मे सर्वे का कार्य कर लिया गया है। अभियान को ठीक तरह से संचालित करने के लिए सर्वे दल के अतिरिक्त नोडल अधिकारी तथा सेक्टर ऑफीसर भी नियुक्त किए गए है। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों मे भी वार्डवार सर्वे का कार्य किया जा रहा है। पाली नगर पालिका परिषद मे निर्वाचन अधिसूचना लागू होने के कारण सर्वे का कार्य स्थगित रखा गया है।
निकाय चुनाव को देखते हुए धारा 144 लागू
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 निर्वाचन हेतु जारी अधिसूचना अनुसार जिलान्तर्गत आने वाली नगरपालिका नगरपरिषद मे आदर्श आचरण संहिता लागू होने के साथ ही जिले मे निर्वाचन हेतु राजनैतिक सरगर्मियों तेजी से प्रारम्भ हो गई है। निर्वाचन के दौरान लोक प्रशान्ति एवं सुरक्षा बनाए रखने तथा शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला उमरिया की तहसील कार्यालय पाली, एसईसीएल क्लब हाउस पाली एवं कार्यालय कलेक्टर उमरिया क्षेत्रांर्गत 200 मीटर की परिधि मे धारा 144 लागू की जाती है। इस दौरान यहां 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, लाउड स्पीकर, सभा, रैली की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध शासकीय कार्य मे लगे कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022, नगरपरिषद पाली के निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक प्रभावशील होगा।
ईव्हीएम की प्रथम एफएलसी प्रारंभ
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद पाली मे पार्षद पद हेतु होने वाले निर्वाचन के लिए उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मषीनों की एफएलसी संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे की जा रही हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे सील्ड ईव्हीएम गोडाउन खोलकर ईव्हीएम मशीनें निकाली गई तथा गठित दल द्वारा एफएलसी का कार्य किया जा रहा है।