बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह कल 30 जून को उमरिया से प्रस्थान कर अनूपपुर पहुंचीं, और स्थानीय उच्च विश्राम गृह मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सांथ ही स्थानीय कार्यक्रमों मे भी भाग लिया। बताया गया है कि मंत्री सुश्री सिंह आज 1 जुलाई को अनूपपुर से प्रात: 9.30 बजे प्रस्थान कर 11 बजे लालपुर जिला शहडोल पहुंचेगी, जहां वे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मे शामिल होंगी। सुश्री मीना सिंह सायं 7.30 बजे शहडोल से जिला उमरिया के लिए रवाना होंगी।
मंत्री सारंग भी आयेंगे
शासन के चिकित्सा, शिक्षा मंत्री एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास विभाग मिंत्री वश्वास कैलाश सारंग आज 1 जुलाई को शहडोल आएंगे। वे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा कटनी के लिए प्रस्थान कर 1 जुलाई की सुबह 4.30 बजे कटनी सर्किट हॉउस पहुचेंगे। जहां से प्रात: 6 बजे प्रस्थान कर शहडोल मे आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे शामिल होंगे। मंत्री श्री सारंग शनिवार को सायं 6 बजे शहडोल से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम मे शामिल होंगी जन जातीय मंत्री
Advertisements
Advertisements