बांधवभूमि, अनूपपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई। हादसे में २४ लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिले स्वास्थ्य केंद्र डिंडौरी में भर्ती करवाया गया है। बस डिंडौरी जिले के धनुआ सागर से शहडोल जा रही थी, अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग ३० यात्री सवार थे। डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे।
बस की टक्कर से अधेड़ गंभीर
उमरिया। मोदी की रैली मे जा रही तेज रफ्तार बस की टक्कर मे एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम ललन पिता दद्दी यादव 55 निवासी करकेली बताया गया है। इस बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार ललन यादव अपनी लूना से घर जा रहा था तभी सामने से आ रही मोदी की रैली मे जा रही तेज रफ्तार बस के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ललन दूर जा गिरा। वहां से जा रहे आसपास के लोगों ने उसे 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
पीएम के कार्यक्रम मे जा रही बस पलटी, 24 लोग घायल
Advertisements
Advertisements