शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज प्रधानमंत्री भारत
सरकार के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में पीएमकेयर फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभान्वित बालिका को प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता एकल माता या पिता (जिनमें से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है की मृत्यु हो गई है। ऐसे बच्चों की पालन पोषण, देखरेख व संरक्षण तथा आर्थिक सहायता हेतु भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना लागू की गई है । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, अखिलेश मिश्रा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सदस्य, शीतल पोद्दार, अभिषेक श्रीवास्तव एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अभिषेक चौकसे व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभान्वित बालिका को कमिश्नर ने सौंपा प्रमाण पत्र
Advertisements
Advertisements