पीएम करेंगे पारदर्शी कराधान मंच की शुरूआत


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदारी से कर देने वाले करदाताओं के लिए अनुपालन को आसान बनाने की तैयारी में हैं। इसके तहत पीएम बृहस्पतिवार को प्रत्यक्ष कर सुधारों के अगले चरण की शुरूआत करेंगे। साथ ही पीएम ईमानदारी से कर देने वालों को वीडियो कॉन्फ़्रेंङ्क्षसग के जरिए पुरस्कृत भी करेंगे। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री १३ अगस्त को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मानÓ मंच की शुरूआत करेंगे। हालांकि बयान में सुधारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन मंच की शुरूआत के साथ पिछले छह साल में प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर जो सुधार किए गए हैं, उसे और आगे ले जाने की उम्मीद है। सुधारों में पिछले वर्ष कंपनी कर की दर को ३० प्रतिशत से घटाकर २२ प्रतिशत करना एवं नई विनिर्माण इकाइयों के लिए १५ प्रतिशत करना तथा लाभांश वितरण कर हटाना, अधिकारी और करदाताओं के आमना-सामना हुए बिना आकलन शामिल हैं। बयान में कहा गया है, ‘कर सुधारों के तहत कर की दरों में कमी करने और प्रत्यक्ष कर कानूनों के सरलीकरण पर जोर रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *