पीएम आवास के हितग्राहियों को सीएम ने भेजा शुभकामना संदेश
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को शुभकामना संदेश भेजा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम के संदेश को हितग्राहियों के घर जाकर सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 2052 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं इन सभी को मुख्यमंत्री द्वारा शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया है। वहीं लाभार्थियों द्वारा धन्यवाद पत्र पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है।