आधार, पासबुक लेकर बुजुर्गों के नाम पर वाहन फाइनेंस कराए, बैंक वाले किस्त लेने पहुंचे, तब हुआ खुलासा
जबलपुर। पीएम आवास दिलाने के बहाने एक धोखेबाज महिला ने 20 से अधिक लोगों के नाम पर वाहन फाइनेंस करा लिए। ठगी के शिकार हुए लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वाहन फाइनेंस की किस्त वसूल करने के लिए बैंक वाले उनके घरों तक पहुंच गए। पीडि़त लोगों ने महिला के बारे में पता लगाया तो वह गायब मिली। उसका मोबाइल भी बंद है। पीडि़त लोगों ने घमापुर थाने में पहुंच कर हंगामा किया और मामले में शिकायत दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
थाने में पहुंची शिकायत
जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार हुए लोगों में शामिल वीर सिंह, अभिषेक शर्मा, अजय, मोहन, सुखनेल, राकेश प्रसाद ने बताया कि काजल शर्मा नाम की महिला कुछ महीने पहले उनके पास आई थी। उसने सभी से पीएम आवास दिलाने का झांसा दिया था। इसके लिए सभी से आवेदन भी भरवाए थे। सभी से आधार कॉर्ड, परिचय पत्र, बैंक के दस्तावेज जमा कराए थे। उसने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही सभी को पीएम आवास मिल जाएगा। आज तक किसी को पीएम आवास तो नहीं मिला, लेकिन सभी बैंक के कर्जदार जरूर बन गए।
टारगेट पर थे बुजुर्ग
काजल नाम की धोखेबाज महिला ने सबसे अधिक फॉर्म 70 वर्ष या इससे अधिक की उम्र वालों के नाम भरवाए थे। उसका दावा था कि सीनियर सिटीजन को पीएम आवास में वरीयता मिलेगी। इसके एवज में उसने एक से दो हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद उक्त महिला ने सभी के दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए बैंक से बाइक और कार सहित दूसरे वाहन फाइनेंस करा लिया। आरोपी काजल शर्मा ने मोबाइल भी बंद कर लिया है।
पीएम आवास के नाम पर महिला ने 20 से अधिक लोगों को ठगा
Advertisements
Advertisements