पिस्टल की बरामदगी मे जुटी पुलिस

पिस्टल की बरामदगी मे जुटी पुलिस

बलवे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने छीना था हथियार, एडीजी ने घोषित किया ईनाम

बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक मे विगत 26 सितंबर को गोंगपा कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षक आत्माराम पर हमला कर छीनी गई पिस्टल की बरामदगी के लिये 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शहडोल रेंज के एडीजी डीसी सागर ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरक्षक आत्माराम को शारीरिक क्षति पहुंचा कर उनकी शासकीय पिस्टल जिसका वट नं.54 बॉडी नं. 18352560 है, को बलात छीन लिया था। यह डकैती की श्रेणी मे आने वाला एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। इस पिस्टल को शीघ्र बरामद किया जाना अत्यंत आवश्यक है। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने मध्यप्रदेश पुलिस रेग्यूलेशन के प्रावधान अनुसार उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति आरोपियों द्वारा छीनी गई पुलिस आरक्षक आत्माराम की शासकीय पिस्टल की बरामदगी करवाकर प्रकरण के निराकरण मे पुलिस की मदद करेगा, उसे 30 हजार रुपये का ईनाम दिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *