बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनवाही मे निर्माणाधीन सरस्वती शिशु मंदिर भवन के पिलर की राड चोरी करने के मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल के प्राचार्य महेन्द्र कुमार राय पिता बालकरण राय 49 निवासी उमरिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन मे विवेचना टीम ने आरोपियो की खोजबीन के प्रयास तेज कर दिये। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गये संदेहियों से पूछताछ मे घटना का खुलासा हो गया। आरोपी कोमल चौधरी पिता गौरी चौधरी 33 निवासी ग्राम धनवाही, रामप्रसाद उर्फ भोला कोल पिता जगदीश प्रसाद कोल 35 निवासी ग्राम पिपरिया, राकेश बर्मन पिता लच्छू बर्मन 30 निवासी जवाहर कालोनी उमरिया ने बताया कि उन्होने स्कूल के पिलर्स की राड़ काट कर कबाडिय़ों को बेंच दी थी। जिस पर पुलिस ने कबाड़ की दुकान से 15 क्विंटल लोहे की राड़ के टुकड़े तथा आरी ब्लेड, कुल कीमती 48 हजार 340 रूपये जप्त करने के सांथ गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही मे टीआई राघवेन्द्र तिवारी, सिविल लाईन चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह, सउनि उमेश सिंह, माधव सिंह, प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द सिंह, अशोक सिंह, आकेश तिवारी, शिशिर प्रभाष त्रिपाठी, आरक्षक रोशन सिंह, नरबद पेन्द्रो तथा कृष्णा कापसे का सराहनीय योगदान था।
पिलर की राड चोरी करने के मामले मे तीन गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements