हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके में देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। बरेली से दिल्ली जा रही गाड़ी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे के बाद एक चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसकी गाड़ी में 9 लोग सवार थे, जिनमें से बुलंदशहर थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव शिवाली निवासी दंपती व 2 बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे वाहन का चालक पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वे जिंदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहे हैं। बीती रात घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।
पिलखुवा में कोहरे के कारण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 5 गंभीर
Advertisements
Advertisements