पिता को मिली कन्यादान की चिंता से मुक्ति

51 जोड़ों ने किया दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश, मंत्री सुश्री मीना सिंह ने दी शुभकामनाएं
बांधवभूमि, रामभिलाश त्रिपाठी
मानपुर। हर पिता की हसरत होती है, कि वह अपनी लाडली का विवाह धूमधाम से करे, पर आर्थिक तंगी इसमे बाधा बन जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना ने गरीबों को इस चिंता से मुक्त कर दिया है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शनिवार को जनपद मुख्यालय मानपुर मे आयोजित कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बच्चियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। यही कारण है कि जहां एक ओर घर मे कन्या के जन्म पर अब मायूसी नहीं खुशियां बिखरती हैं। वहीं बेटियां बड़ी होकर व्यापार से लेकर, इंजीनियर, डॉक्टर और पायलट आदि बन कर माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर रहीं हैं।
दिये उपहार के चेक
नगर परिषद कार्यालय खेल मैदान मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम मे एक मुस्लिम सहित कुल 51 जोड़ों का विवाह विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराया गया। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सभी नवदम्पत्तियों जोडों को 11-11 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
हर वर्ग को मिल रहा योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने छात्र, युवा, किसान, व्यापारी, महिला सहित प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल और सिचाई परियोजनाओं के निर्माण तथा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तैयार विशेष कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। हाल ही मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लागू की है, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
अतिथियों का हुआ स्वागत
कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमतीं ममता सिंह और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती सतीश सोनी ने वर-वधु को बधाई देते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पारस सहित नगर पालिका के पार्षदगण, जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *