पिता की गोद मे बैठी मासूम को मार दी गोली

म्यांमार मे सैन्य सरकार ने की हिंसा की हदें पार

यंगून। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट कार्रवाई के बाद सेना की लोकतंत्र समर्थकों के प्रति अमनवीय व्यवहार लगातार बढ़ता जा रहा है, बल्कि क्रूरता की घटनाएं हर रोज सामने आ रही हैं। यहां एक सात साल की बच्ची को सुरक्षाबलों ने ओपन फायर कर दिया। यह बच्ची प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में मारी जाने वाली सबसे छोटी पीड़िता है। सेना ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारी हिंसा कर रहे हैं और उनका दावा है कि कम से कम बल प्रयोग की कोशिश की जा रही है। सैन्य सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक 164 लोगों की जान गई है और दुख भी जताया है लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एक सात साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल, बच्ची के पिता को निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी लेकिन उनकी गोदी में बैठी बच्ची को गोली लग गई। चान म्या थाजी शहर में दो और लोगों को मारा गया है। रात के वक्त कई शहरों में शांति मार्च भी निकाला गया। सैन्य सरकार की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है। वहीं, सरकार का दावा है कि नवंबर में हुए जो चुनाव आंग सान सू ची ने जीते, वे फर्जी थे। सेना ने दावा किया है कि दोबारा चुनाव कराए जाएंगे लेकिन कोई तारीख नहीं दी है और देश में आपातकाल लागू कर दिया है। यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने सोमवार को तख्तापलट में शामिल लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। इन लोगों में सैन्य सरकार के हेड और सेना के कमांडर इन चीफ जनरल मिन आन्ग लायंग का नाम भी शामिल है।

Advertisements
Advertisements

9 thoughts on “पिता की गोद मे बैठी मासूम को मार दी गोली

  1. Woah! I’m really enjoying the template/theme of this site. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s tough to get that “perfect balance” between usability and visual appearance. I must say you’ve done a great job with this. In addition, the blog loads super fast for me on Opera. Superb Blog!

  2. I wanted to compose a simple comment to appreciate you for all of the lovely tricks you are sharing here. My long internet lookup has finally been compensated with reputable facts and techniques to exchange with my company. I ‘d say that we visitors are extremely endowed to be in a fabulous site with so many lovely people with very beneficial suggestions. I feel really privileged to have come across your weblog and look forward to many more awesome times reading here. Thank you once again for all the details.

  3. I do not even understand how I stopped up here, but I believed this submit was good. I do not understand who you’re however certainly you’re going to a well-known blogger if you aren’t already 😉 Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *