पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11 मरीजों की मौत, सक्रिय मामलों में कमी

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,511 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 16,498 हो गयी है और इसी अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,636 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,89,993 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,79,402 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,767 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,720 बढ़कर 4,44,31,137 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान असम में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 11 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में छह, मणिपुर में तीन, नागालैंड में दो, मेघालय में एक मामले बढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 522 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में महाराष्ट्र में 178, राजस्थान में 161, कर्नाटक में 101 तथा अन्य राज्यों आन्ध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और पंजाब क्रमशः एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *