पिछले दरवाजे हो रही शराब की सप्लाई
आबकारी अमले की शह पर इलाके मे चल रहा अवैध कारोबार
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कोरोना काल मे देशी-विदेशी शराब दुकाने बंद होने के बावजूद क्षेत्र मे अवैध रूप से दारू का कारोबार जारी है। इसके सांथ ही कच्ची और महुआ से बनी शराब का धंधा भी जोर पकड़ चुका है। जिससे सुराप्रेमियों को ठेके की शराब के अलावा महुआ से बनी दारू का विकल्प भी मिल गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के सख्त निर्देशों के कारण घोषित तौर पर दुकाने तो बंद हो गई हैं, पर पिछले दरवाजे से शराब की सप्लाई आज भी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब के सप्लायर प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बिरासिनी मंदिर के समीप तक पहुंच कर माल खपा रहे है। इसके लिये लोगों से तीन गुना दाम वसूले जा रहे हैं। इस गोरखधंधे को अंग्रेजी शराब व्यवसाय करने वाले नामचीन व्यक्ति के अलावा आबकारी विभाग की भी पूरी शह है। इसके अलावा नगर के सगरा तालाब स्थित बस्तियों मे, वार्ड नंबर 5 के मुड्डूलहा टोला, वार्ड नंबर 4 के सेहरा व डोंगरिया टोला मे बेधड़क शराब बेंची जा रही है। इन स्थानो पर महुआ निर्मित का ज्यादा चलन है।
हिस्सा लेने आता है अमला
जानकारों का दावा है कि सगरा तालाब के समीप कई स्थानो पर अवैध कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अमले के सांथ महीनाबंदी कर ली है। जिसकी वजह से यह कारोबार तेज गति पकड़ चुका है। बदले मे आबकारी अमला अवैध कारोबारियों से अपना हिस्सा लेने नियमित रूप से पहुंचता है। गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों मे आये दिन जहरीली शराब के सेवन से मौतों की घटनायें सामने आती रहती हैं। इलाके मे जो आलम है, उससे आने वाले दिनो मे इसी तरह की अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
पिछले दरवाजे हो रही शराब की सप्लाई
Advertisements
Advertisements