पिछले कई महीनों से बंद ट्रेनें अगले 14 दिनों के लिए फिर रद्द

उमरिया। पिछले कई महीनों से रद्द ट्रेनों को रेलवे ने एक बार फिर 14 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के अमलाई-बुढ़ार सेक्शन मे तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य किया जायेगा इस कार्य के कारण रेलवे ने कई यात्री गाडिय़ों को एक बार फिर रद्द कर दिया है। इस सबंध मे जारी विज्ञप्ति मे कहा गया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन मे तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य 7 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति मे तेजी आयेगी।
नहीं चलेंगी ये गाडियां
बताया गया है कि दिनांक 9 एवं 16 जुलाई 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 10 एवं 17 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 7 एवं 14 जुलाई को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी,10 एवं 17 जुलाई को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड, 10 एवं 17 जुलाई को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 13 एवं 20 जुलाई को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर, 7, 9, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 8, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 8, 13, 15 एवं 20 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,10, 15, 17 एवं 22 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस,12 एवं 19 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14 एवं 21 जुलाई को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 7 से 20 जुलाई तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 8 से 21 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *