पिछड़ावर्ग को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से बनायें सशक्त

अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग गौरीशंकर बिसेन ने की योजनाओं की समीक्षा
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन का मुख्य उददेश्य पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग समन्वय के साथ पिछड़े वर्ग के लोगों के आर्थिकए सामाजिक और सशक्तिकरण के लिए प्रयास करें। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग श्री गौरीशंकर बिसेन कल कलेक्टर कार्यालय शहडोल में पिछड़ें वर्गों के लोगों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के युवाओं को समुचित रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास करेंए पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध हो इसके भी प्रयास करें। बैठक में अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि पिछड़े वर्गों के लोगों की पहचान के लिए आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण किया जाएगा इस कार्य में सभी सहयोग करें। बैठक को सम्बोंधित करते हुए सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग प्रदीप पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का मुख्य उददेश्य राज्य शासन को पिछडे वर्ग के कल्याण के लिए सुझाव एवं अनुशंसाए प्रस्तुत करना है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग आयेाग प्रदेश में पिछडे वर्ग की वर्तमान सामाजिकए शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति का अध्यन करेगा। वहीं शासन के विभिन्न विभागों की सरचनाओं एवं योजनाओं में पिछडे वर्ग की भागीदारी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहे लाभों का अध्ययन करेगाए राज्य में पिछडे वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का आकलन करेगाए राज्य में पिछडे वर्ग के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन कार्यक्रमों तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग के सामाजिकए शैक्षणिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु सर्वेक्षण किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने शहडोल जिले में पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने बैठक में बताया कि शहडोल जिले में पिछड़े के अध्ययनरत छात्र.छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्तियां मुहैया कराई जा रही हैए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि मुहैया कराई गई है। वहीं शहडोल जिले में पिछडा वर्ग के किसानों को किसान सम्मान निधि मुहैया कराई गईए लाड़ली लक्ष्मी योजनाए मातृ वंदना योजना का लाभ पिछडा वर्ग के हितग्राहियों को मुहैया कराया जा रहा है। जिले में पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी पिछड़े वर्ग के हितग्राहियों को मुहैया कराया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामीए डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

One thought on “पिछड़ावर्ग को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से बनायें सशक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *