बिरसिंहपुर पाली के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत रामपुर अग्रवाल आरा मशीन के समीप एनएच 43 रोड पर हुये सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग आटो मे बैठ कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी शहडोल की ओर आ रही पिकप क्रमांक एमपी 20 जीबी 2310 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आटो को ठोकर मार दी। इस हादसे मे रामप्रसाद पिता स्व.भरोसा बैगा 40 निवासी बेली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय पिता सुरेश बैगा 16, नान बाई पति बब्बू बैगा 50, दुर्गावती पिता दीनदयाल 17, शोम सहाय पिता बरमदीन बैगा 42, हेमचंद पिता शोभनाथ 20, रिंकी पिता रामजी बैगा 17, शकुंतला पिता नंदकिशोर बैगा 20, माया पति राजेन्द्र बैगा 25, चमेलिया बाई पति मेघनंद बैगा 45, लालसहाय पिता चंदू बैगा 25, मयकी बाई पति श्याम सुन्दर बैगा 35 सभी निवासी बेली एवं फूलबाई पति प्रमोद सिंह 25 निवासी कुरावर घायल हो गये। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप घायल 5 लोगों को शहडोल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन वही छोड कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु रवाना कराने के सांथ पीकपी को अपने कब्जे मे ले कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
फांसी लगाकर महिला ने दी जान
उमरिया। शहर के वार्ड क्रमांक 10 कैम्प मे एक महिला ने कल फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम राशि पति देवपाल कोल निवासी वार्ड नं. 10 कैम्प बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राशि दोपहर मे अपने घर मे पंखा पर दुपटट का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा के बस स्टेण्ड के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दीपू पिता गणेश साहू 30 साल निवासी रहठा द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बस स्टेण्ड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।