पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी के तेज बहाव मे बहे, तीन सुरक्षित, 3 लापता, रेस्क्यू कार्य जारी

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बारिश का मौसम में अक्सर लोग पिकनिक मनाने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ नदी के आसपास पहुंच जाते हैं, ऐसे में कई बार लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक पिकनिक मनाने ६ दोस्त नदी के पानी के तेज बहाव में बहने का मामला शहडोल जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी से सामने आया है। जहां ब्यौहारी के ६ दोस्त पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी गए थे, इस दौरान अचनाक नदी में पानी बहाव तेज होने से पिकनिक मना रहे ६ दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए, इस दौरान किसी तरह ३ दोस्त जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित पहुच गए तो वही तीन अन्य दोस्त लापता है। मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। जिले के ब्यौहारी थानां क्षेत्र के रहने वाले ६ दोस्त शनिवार को पिकनिक मनाने बनास नदी गए थे, जो नदी के किनारे पिकनिक मना इंजॉय कर रहे थे ,की तभी अचानक नदी में पानी का तेज बहाव में सभी दोस्त बहने लगे। इस दौरान दो दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित निकल आए तो वही एक अन्य दोस्त नदी के किनारे लगे एक पेड़ की टहनी पकडक़र पेड़ पर चढ़ गया, जिसे बाद में पुलिस ने नाव की मदद से रेस्क्यू कर निकाल लिया वही तीन अन्य दोस्त शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी, प्रयांशू तिवारी लापता है। मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी पुलिस के साथ बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है। वहीं इस मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी मोहम्मद समीर वारसी का कहना ही कि पिकनिक मनाने बनास नदी गके ६ दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए थे , तीन सुरक्षित है। वही तीन लापता है ,जिनकी तलास की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *