बाइक से जा रहे थे क्रिकेट खेलने
शहडोल/सोनू खान। जैतपुर की डायल हंड्रेड को शुक्रवार को सूचना मिली की बरगवां18 में एक पिक अप वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी है। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक शैलेंद्र सिंह एवं पायलट अनीश खान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वही दो युवक घायल हुए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक ग्राम मलैया से बकरा मार क्रिकेट खेलने जा रहे थे तभी बरगवां 18 रोड पर पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें सुरेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल केशवाही चौकी अंतर्गत घटित हुई है केशवाही चौकी में सूचना दे दी गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह 27 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Advertisements
Advertisements