पिंजरे मे पहुंचा शैतान बाघ

क्षेत्र मे फैला रखी थी दहशत, झलवार से पकड़ कर मगधी पहुंचाया
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे दहशत का सबब बन चुके नर बाघ को अंतत: पकड़ लिया गया है। गत दिवस पार्क की टीम द्वारा बाघ को पनपथा बफर के झलवार मे रेस्क्यू कर मगधी लाया गया। नेशनल पार्क के उप संचालक लवित भारती ने बताया कि पहले हाथियों की मदद से बाघ को घेरा गया, फिर उसे ट्रेक्यूलाईज कर पिंजरे के जरिये बहेरहा इन्क्लोजर तक लाया गया। इंजेक्शन का असर खत्म होते ही बाघ होंश मे आ गया। फिलहाल वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। गौरतलब है कि करीब साढ़े तीन साल का यह बाघ बीते कई महीनो से पनपथा और आसपास के इलाके मे लोगों के लिये समस्या बन गया था। इस दौरान इसने कई बार ग्रामीणो पर हमले कर उन्हे घायल कर दिया। हाल ही 23 मार्च को इसके द्वारा ग्राम झाल मे महुआ बीनने जा रहे एक वृद्ध पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उप संचालक श्री भारती ने बताया कि पकड़े गये बाघ पर विशेषज्ञ नजर रखे हुए हैं। अगले कुछ महीने इसके स्वास्थ्य और स्वभाव का अध्ययन किया जायेगा। बाघ का आचरण सामान्य और बेहतर पाये जाने के बाद उसे कोर क्षेत्र के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *