पिंजड़े मे फंस गया चोर
बिरसिंहपुर पाली। नगर के समीपस्थ नौरोजाबाद मे एक चोर बिना पुलिस की कोशिश के अपने आप पिंजरे मे जा फंसा। इस दिलचस्प घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आदतन बदमाश संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति निवासी नौरौजाबाद बीती रात एसईसीएल की रेलवे साईडिंग मे चोरी के उद्देश्य से घुसा था। इसी दौरान वह एसी हेतु बनाये गये सरिया के पिंजड़े मे फंस गया। बताया गया है कि नशे मे होने के वह बाहर नहीं निकल पाया। सुबह होने पर कर्मचारियों ने युवक को फंसा देख पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पिंजड़े मे फंस गया चोर
Advertisements
Advertisements