पासपोर्ट रैकेट का महाराष्ट्र एटीएस ने किया पर्दाफाश, 7 बांग्लादेशी समेत 8 गिरफ्तार
मुंबई । सोमवार को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने ८ लोगों (जिनमें सात बांग्लादेशी हैं) को गिरफ्तार किया. इन सभी पर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने और बनवाने का आरोप है. एक अधिकारी के अनुसार, इस संदर्भ में मुंबई एटीएस की कालाचौकी यूनिट को नवंबर महीने में सूचना मिली थी कि 28 वर्षीय अकरम खान नाम का एक बांग्लादेशी नागरिक मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा है और अपने देश के लोगों को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में फर्जी तरीके से मदद कर रहा है. जिसके बाद ”एटीएस ने उसे शिवरी इलाके से हिरासत में लिया. उसका नाम अकरम नूर ओलाउद्दीन नबी शेख है और बांग्लादेश के नोआखाली जिले का रहने वाला है. अकरम को भारत में रहने में मुंबई के वडाला और मुंबई से सटे ठाणे के पास मुंब्रा इलाके के दो लोगों ने मदद की, जिन्होंने उसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट दिलवाया.” एटीएस अधिकारियों ने कहा कि मुंब्रा के रफीक सैय्यद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग वर्ष 2013 से अवैध तरीके से बांग्लादेशियों को भारतीय पासपोर्ट दिलाने में मदद कर रहे हैं. कम से कम 85 लोगों को फर्जी तरीके से अभी तक पासपोर्ट दिला चुके हैं.
एटीएस ने सोहैल अब्दुल सुभान शेख (33), अब्दुल खेर शम्सुलहक (42) और अब्दुल हशम उर्फ अबुल कशम शेख (26) को भारत में अवैध तरीके से घुसने और फर्जी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अन्य गिरफ्तार लोगों में मुंबई के एंटाप हिल का रहने वाला अविन केदारे भी शामिल है, जो इन लोगों को फर्जी रबर स्टैंप की सप्लाई करता था. इसके अलावा नवी मुंबई में तलोजा का रहने वाला नितिन निकम भी शामिल है, जिसने फर्जी बैंक पासबुक तैयार किए.
पासपोर्ट रैकेट का महाराष्ट्र एटीएस ने किया पर्दाफाश, 7 बांग्लादेशी समेत 8 गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements