पाली मे 7664 कलश स्थापित

मां बिरासिनी दरबार मे लग रहा भक्तों का मेला, चतुर्थी तक होगी स्थापना
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के बिरासिनी मंदिर मे गुरूवार तक 7 हजार 664 कलशों की स्थापना की जा चुकी है। इनमे 6 हजार 346 जवारा, 798 घी, 997 तेल, 364 आजीवन घी तथा 459 आजीवन तेल कलश शामिल हैं। नगर पालिका परिषद पाली के पूर्व अध्यक्ष एवं मां बिरासिनी मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पं. प्रकाश पालीवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तक कलशों की स्थापना की जायेगी। जबकि जवारा कलशों का विसर्जन 30 मार्च को नवमी तिथि पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि नवरात्र पर मां बिरासिनी के दर्शन करने बड़ी संख्या मे श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बिरसिंहपुर मे बिराजी माता बिरासिनी पल भर मे भक्तों के कष्ट हरने वाली है। दूर-दराज क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों और प्रांतों से कई परिवार मंदिर आकर उनकी दरबार मे अरजी लगाते हैं। नवरात्र मे कई लोग मातेश्वरी की पूजा-अर्चना के सांथ अपने बच्चों के उपनयन, मुण्डन आदि अन्य अनुष्ठान भी कराते हैं। सप्तमी और अष्टमी पर माता बिरासिनी का विशेष श्रंगार होता है। शाम को श्रंगार के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुलते हैं, महाकाली की मनमोहक छवि के दर्शन पाकर भक्त कृतार्थ हो जाते हैं। श्रंगार के बाद उनके मुख मण्डल पर अलौकिक तेज उभर आता है, माता के इसी रूप को देखने लोग महीनो तक लंबा इंतजार करते हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *