पाली मे पकड़ा जुएं का जकीड़ा

पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई प्रभावी कार्यवाही


उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली मे बीती रात पुलिस ने जुएं के जकीड़े पर छापामारी कर आधा दर्जन जुआंडिय़ों को धर दबोचा। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समये से पुलिस को पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया टोला के जंगल मे जुआं खेलने व खिलाये जाने की जानकारी मिल रही थी। यह भी बताया गया है कि इस फड़ मे न सिर्फ पाली क्षेत्र बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी अपने वाहनो से आ कर शामिल होते हैं। कार्यवाही से बचने के लिये जुआडिय़ों द्वारा अपने लोगों को रास्तों पर तैनात कर दिया जाता था ताकि उन्हे पुलिस के गतिविधियों की जानकारी मिल सके। जिसे संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने उमरिया पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। बुधवार की रात विशेष दल ने छापामारी कर 6 जुआडिय़ों को धर दबोचा। पकड़े गये लोगों मे साकेत सोनी, राजकुमार शिवहरे, विश्वजीत शर्मा, अरूण तिवारी, मुरलीधर उर्फ सोनू माधवानी, शहजाद उर्फ गुड्डू खान शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 35 हजार 930 रूपये, 10 मोबाईल, 10 मोटर साईकिल, ताश पत्तों की गड्डियां, तिरपाल, एलईडी टॉर्च, बल्ब, बैग आदि कीमती करीब 5 हजार रूपये बरामद किये गये हैं। इस मामले मे पब्लिक गैंम्बलिंग एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
अपनो ने ही लीक कर दी जानकारी?
सूत्रों का कहना है कि जुएं का यह उद्योग पिछले कई दिनो से चल रहा था। इस खेल मे कई रसूखदार और स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल रहे हैं। बुधवार की रात जुंए के फड़ मे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग लगभग 26 मोटरसाईकिलों पर सवार होकर ताश के खेल मे हांथ दिखाने डोंगरिया टोला पहुंचे थे। एसपी श्री शाहवाल के चातुर्य से इस रेड की भनक जुआडिय़ों को तो नहीं लगी पर किसी अपने ने ही जानकारी लीक कर दी जिसका परिणाम यह हुआ कि जुआंरी समय रहते मौके से भागने मे कामयाब हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *