पाली मे निकली गुरु नानक जी की शोभायात्रा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर। गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर नगर के सिंधी समाज द्वारा प्रभात फेरी तथा शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके श्री पाण्डेय ने सिंधी समाज के समस्त नागरिकों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने कहा कि हम सभी को गुरुनानक देव जी के विचार अपने जीवन मे स्थापित करने चाहिये। प्रभात फेरी नगर के प्रकाश चौक, बस स्टैंड, स्टेट बैंक चौराहा, बाबू लाइन होते हुए सिंधी धर्मशाला पहुंची। इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद बहादुर सिंह, घनश्याम काछी, सिंधी समाज के मुखिया भगतराम जगवानी, सचिव विद्यादर्शन वासवानी सहित बड़ी संख्या मे समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।