पाली मे थमा शोर, अब घर-घर दस्तक

नगर मे मतदान कल, राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीयों ने भी ठोंका खम
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर की नई परिषद के लिये शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया अब अंतिम दौर मे पहुंच गई है। कल मतदान होना है, लिहाजा इससे 48 घंटे पूर्व याने रविवार की शाम से लाऊड स्पीकर का शोर थम गया। अब प्रत्याशी मतदाताओंं के घर-घर पहुंच कर मनुहार कर रहे हैं। शहर मे बीते दो दिन काफी गहमागहमी वाले रहे। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा की पूरी फौज मैदान पर तैनात दिखी। स्थानीय नेताओं के अलावा दोनो ही दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रभार वाले वार्डों मे ताकत झोंकी। इस बार के चुनाव मे बड़ी संख्या मे निर्दलीय और आप पार्टी के उम्मीदवार भी खम ठोंक रहे हैं। ऐसे मे किसको, कितना फायदा या नुकसान हुआ और वोटों के बिखराव ने नतीजे पर क्या असर डाला यह तो 30 तारीख को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।
मंत्री सुश्री मीना सिंह के बाद सबसे ज्यादा डिमाण्ड भाई जी की
भाजपा की ओर से शासन की मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चुनाव की कमान संभाली हुई है। जो पार्टी के उम्म्ीदवारों को जिताने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। हर कोई चाहता है कि मंत्री उनके वार्डो मे आकर प्रचार करें, जिससे जीत की राह आसान हो। सुश्री सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर प्रत्येक स्थान पर पहुंच कर जनसंपर्क कर रही हैं। भाजपा मे मंत्री के बाद सबसे ज्यादा डिमाण्ड यदि किसी की है, तो वे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल हैं। जिनके पास कई चुनाव लडऩे का अनुभव है, अत: पार्टी इसका पूरा लाभ उठा रही है। श्री पालीवाल सभी वार्डो मे प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं।
पूर्व विधायक अजय सिंह सहित कांग्रेस की पूरी टीम मैदान मे
इधर विगत त्रिस्तरीय व नगरीय चुनावों मे बेहतर प्रदर्शन कर उमरिया मे अपनी सरकार बनाने से उत्साहित कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान मे उतार दिया है। शनिवार को आमसभा के बाद पार्टी के पूर्व विधायक और प्रदेश महामंत्री अजय सिंह ने जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं के सांथ जनसंपर्क किया। सांथ ही पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर सफलता के कुछ टिप्स भी दिये। नगर पालिका चुनाव मे जिला संगठन ने विशेष तौर पर अपने सभी ब्लाक मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, पार्षदों तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों को वार्ड जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिनकी सक्रियता ने नगर के मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।
15883 मतदाता चुनेंगे 15 पार्षद
उल्लेखनीय है कि बिरसिंहपुर पाली मे कुल 15 हजार 883 मतदाता हैं। इनमे 8 हजार 054 पुरूष तथा 7 हजार 829 महिलायें शामिल हैं। जो आगामी 27 सितंबर को अपने वोट से 15 पार्षदों का चुनाव करेंगे। इसके लिये 24 बूथ और तीन जोन बनाये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जायेगा। मतगणना 30 सितंबर को एसईसीएल के क्लब हाऊस मे प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *