पाली मे चला रोको टोको अभियान
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता
कोरोना की तीसरी लहर से आम जनों को बचाने नगरीय निकायोंं मे रोको टोकों अभियान जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य मे बिरसिंहपुर पाली मे विगत दिनो एसडीएम सुश्री नेहा सोनी के नेतृत्व मे रोको-टोको अभियान संचालित किया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने मिले लोगों को मास्क लगाने तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश दी गई।