पाली मे आयुष मेला संपन्न

पाली मे आयुष मेला संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया।
ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन पाली ब्लॉक के पाली नगर के साईं मंदिर के पास सुश्री शकुंतला प्रधान नगर पालिका अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमें आयुर्वेद आधारित दिनचर्या रितु चर्या आहार-विहार योग ध्यान एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जांच उपरांत निदान एवं निशुल्क औषधि वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल एवं प्रकाश पालीवाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जीवन में आयुर्वेद को सम्मिलित करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा आयुर्वेद हमारी पुरानी पद्धति है से जिससे विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारियों का इलाज संभव है आयुर्वेद की बहुत सारी औषधियां हमारे रसोई में विद्यमान रहती हैं जिनका उपयोग कर हम अपने आप को स्वास्थ्य रख सकते हैं। आयुष मेले में 415 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के आयोजन में डॉ विनोद सिंह, डॉ. प्रतीक मिश्रा, कोमल सिंह मरावी कोमल सिंह मरावी नर्मदा सिंह गोंड़ एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का आवश्यक सहयोग रहा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के.सिंह ने जनसामान्य से अपील की है कि 21 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर भागीदार बने।

पंचायत उप निर्वाचन: 2 जून तक नाम वापस ले सकेंगे अभ्यर्थी
बांधवभूमि, उमरिया।
रिटर्निग आफीसर तहसीलदार पाली रमेश परमार ने बताया कि जनपद पंचायत, पाली अंतर्गत पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत ग्राम पंचायत मेढकी के वार्ड क्रमांक 2 ग्राम पंचायत सलैया-01 के वार्ड क्रमांक 5 में 1-1 पंच तथा ग्राम पंचायत ममान में सरपंच पद का निर्वाचन होना है जिसमें 23 मई से 30 मई तक नाम निर्देशन पत्र लिए गए। सरपंच निर्वाचन हेतु ग्राम पंचायत ममान में 6 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गए जो विधिमान्य होने से स्वीकार किये गए। अभ्यर्थिता से नाम वापसी की तारीख 2 जून निर्धारित की गई है तथा इसी दिन निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। 13 जून को सरपंच पद के लिए मतदान ईव्हीएम मषीन से होगा। 17 जून को जनपद पंचायत पाली सभागार में मतगणना होगी। 19 जून को जनपद सभागार में सारणीकरण कर नव निर्वाचित सरपंच को प्रमाण पत्र वितरित किया जावेगा। पंच पद हेतु ग्राम पंचायत मेढकी से बारिक खान पिता कादिर खान एवं सलैया 1 से श्रीमती बाई बंगा पति धनी बैगा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गए है, उक्त पंच पद के लिए केवल 1-1 ही आवेदन प्राप्त हुए हैं जिससे श्रीमती भदनी बाई बैगा एवं श्री बारिक खान निर्विरोध निर्वाचित हुए है ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *