पाली महाविद्यालय मे कालेज चलो अभियान का शुभारंभ
बांधवभूमि, तपस गुपता
बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कालेज चलो अभियान का शुभारंभ गत दिवस शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी की अध्यक्षता, डॉ. गणेश प्रसाद दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं दिनेश प्रसाद दुबे के विशिष्ठ आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। बताया गया है कि कार्यक्रम का उद्देश्य सत्र 2022-23 मे नवीन विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करना एवं उन्हे शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी ने बताया कि शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक विद्यर्थियों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर पाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों का आवंटन प्राध्यापकों को किया गया। कार्यक्रम मे डॉ. गंगाधर ढोके, हरलाल अहिरवार, डॉ. शाहिद सिद्दीकी, डॉ. मंसूर अली, डॉ. जेपीएस चौहान, जैकी सक्सेना, भूपेंद्र रावत, मुन्ना सिंह तथा महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
पाली महाविद्यालय मे कालेज चलो अभियान का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements