पाली क्षेत्र मे दिलाई नशा न करने की शपथ

उमरिया। पुलिस मुख्यालय के आहवान पर जिले मे संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस प्रमोद कुमार सिन्हा, पाली एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन पर पाली पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत पाली क्षेत्र के मंठार,कोयला हापड, ग्राम पंचायत सुन्दरददार, तुम्मी, शासकीय विद्यालय सुंदरदादर, कुरकुचा, नया मंगठार, कुनकुनी, सुन्दरी, तिमनी, बुढना, चंदनिया, तुम्मी छोट ऐसे 20 स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान आयोजित कर ग्रामीणों को नशा न करने के प्रति जागरूक कर शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के दौरान पाली एसडीओपी डॉ.जितेंद्र सिंह जाट, अर्जुन सिंह सैयाम, सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी, आरक्षक गौरव तिवारी, रणवीर सिंह, नेहरू तिलगम, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, सुनील प्रजापति, राहुल सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *