पाली के दो पार्षदों ने छोड़ी पीआईसी
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर पालिका परिषद पाली की दो महिला पार्षदों ने वार्डो मे विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए पीआईसी से त्याग पत्र दे दिया है। वार्ड नंबर 15 की पार्षद श्रीमती पार्वती बैगा व वार्ड नंबर 8 की पार्षद श्रीमती मंजू विश्वकर्मा ने बताया है कि पीआईसी मे होने के बावजूद उनके वार्ड मे संतोषप्रद विकास कार्य नही हो सके हैं। इसके लिये स्वयं अध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल जिम्मेदार हैं। दोनो महिला पार्षदों का कहना है कि जब भी वे अपने वार्ड के विकास की बात करते हैं तो अनदेखी कर उपहास उड़ाया जाता है। ऐसे मे उनका पीआईसी मे बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इस संबंध मे सीएमओ श्रीमती आभा त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पीआईसी सदस्यों के त्याग पत्र अध्यक्ष को अग्रेषित कर दिए गए हैं।