पाली एवं मानपुर ब्लाक के सुपरवाईजर का प्रशिक्षण संपन्न
बांधवभूमि,उमरिया
स्थानीय जिला वैक्सीन भवन मे गत दिवस पाली एवं मानपुर ब्लाक के फील्ड सुपरवाईजर एवं आशा सुपरवाईजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से गर्भवती एवं शिशुओं के संपूर्ण टीकाकरण चक्र, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं देखभाल, एनसी कार्ड, कोल्ड चौन, फोकल प्वाइंट एवं डिलीवरी प्वाइंट पर आवश्यकता अनुसार वैक्सीन की उपलब्धता, प्रबंधन एवं वैक्सीन वॉल मॉनिटर पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मे वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से एसएमओ डॉक्टर अभिषेक ने वैक्सीन कैरियर, फील्ड स्तर पर उसका प्रबंधन एवं मातृ व शिशु को समय-समय पर टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी। जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह द्वारा फील्डस्तर पर सुपरवाइजर एवं आशा सुपरवाइजर के माध्यम से भ्रमण कर मॉनिटरिंग के टूल्स बताये गये। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को आईईसी मैटेरियल टीकाकरण एफ एक्यू तथा पोस्टर वितरित किया गया। कार्यक्रम मे जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक, आरआई डाटा मैनेजर राकेश मिश्रा एवं करकेली ब्लॉक से बीपीएम बीसीएम उपस्थित थे।
पाली एवं मानपुर ब्लाक के सुपरवाईजर का प्रशिक्षण संपन्न
Advertisements
Advertisements