पालतू कुत्ते को उठा कर पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के परिक्षेत्र पनपथा अंतर्गत ग्राम बड़ी बेल्दी मे गत दिवस तेंदुओं ने जम कर उत्पात मचाया। जिससे काफी देर तक ग्रामीण भयभीत रहे। बताया गया है कि सबसे पहले लोगों को एक मादा तेदुआ अपने दो शावको के साथ दिखाई दी। थोड़ी ही देर मे वह बस्ती मे पहुंच गई। इसी दौरान तेंदुआ शावक एक पालतू कुत्ते को अपने जबड़े मे लेकर पेड़ पर चढ़ गया और उसे चट कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पार्क अमला मौके पर पहुंच गया। करीब 24 घंटे बाद मादा अपने दोनो शावकों के सांथ चिल्हारी की ओर जंगल मे चली गई। तब जा कर विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने राहत महसूस की।