गला घोटकर हत्या की आशंका, बोरी मे बांधकर पानी मे फेका
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक महिला का गला घोंटकर बोरी में भरकर पानी के बंधा में फेंक दिया, महिला की बारी में बंधी पानी मे तैरता हुआ संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वही मामले की जानकारी लगगते ही डीएसपी सहित थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल मौके पर मौजदू है। महिला का शव बरामद कर मामले गोहपारू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खामहा के कुनी बंधा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 35 वर्षीय महिला का बोरी में बंधा संदिग्ध अवस्था मे शव पानी मे तैरता हुआ मिला , मामले की जानकारी लगते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुच शव को बोरी से बाहर निकाला तो प्रथम द्रष्टया यह पाया गया कि महिला का किसी ने गला घोंटकर हत्या कर बोरी में बांधकर बंधा में फेक दिया है। पुकिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नही हो सकी है। वही गोहपारू थाना प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है प्रथम द्रष्टया महिला का किसी ने गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत होता है। अज्ञात महिला की पहचान की जा रही है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा कि अज्ञात महिला का बोरी में भरकर बंधा में शव कैसा आया ,और इस घटना के पीछे किसका हाथ है। इन सभी बिंदुओं में जांच की जा रही है। जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा ।