पानी मे डूबने से युवक की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे पानी मे डूबने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सरजीत पिता अमरसी कोल 38 निवासी ग्राम सस्तरा बताया गया है। बताया गया है कि विगत दिवस सरजीत स्टॉप डैम मे गहरे पानी मे चला गया था। लोगो ने युवक को पानी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
वाहन को बचाने की कोशिश मे पलटा ट्रक
बांधवभूमि, चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय के समीप बरम बाबा के पास रविवार को एक ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे के समय आसपास कोई वाहन और व्यक्ति न होने के कारण इससे जन-धन की हानि नहीं हुई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कोयले से लदा ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1020 शहडोल से कटनी की ओर जा रहा था तभी एक वाहन को बचाने की कोशिश मे वह पलट गया।