वृद्ध ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत ग्राम झापी मे कल एक वृद्ध द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम रामप्रसाद पिता गोरा कोल 58 निवासी झापी बताया गया। जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद कल दोपहर घर मे अकेला था। इसी दौरान उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद जब परिजन घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पाया कि रामपुसाद का शव फंदे पर लटका हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
पानी मे डूबने से बालक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम सुखदास मे पानी मे डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गर्ई। मृतक बालक का नाम दीपक पिता स्व. जियालाल चौधरी 12 साल निवासी सुखदास बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि दीपक कल सुबह 10 बजे बरूआ नाला मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त बालक की तालश शुरू की। काफी देर बाद बालक का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसोर मोहल्ला इंदवार मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज कुमार पिता रामकरण बंसल 25 साल निवासी इंदवार का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मनोज का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के वार्ड क्रमांक 2 लालपुर मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामकृपाल पिता स्व.जन्नू महोबिया 44 वर्ष निवासी कोलान मोहल्ला लालपुर द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पिता स्व. रामप्रसाद बसदेवा 50 साल निवासी बरा के सांथ स्थानीय निवासी उमेश पिता स्व.रामप्रसाद बसदेवा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
कुल्हाड़ी से किया सिर पर हमला
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंूछी मे जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला मोहनलाल पिता रामगोपाल साहू 32 वर्ष निवासी ग्राम पूँछी पर हुआ है। घटना के बारे मे पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद अपराध दर्ज किया गया है। मोहनलाल साहू की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे रामनारायण पिता स्व.लल्ला साहू 50 साल निवासी ग्राम पूंछी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि रामनारायण ने मोहनलाल पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324 का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।