पानी मे डूबने से बालक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छादाकला मे पानी मे डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गर्ई। मृतक बालक का नाम साहिल पिता दरबारी कोल10 साल निवासी छादाकला थाना नौरोजाबाद बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि 17 फरवरी को दोपहर एक बजे अम्हा बंधा मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त बालक की तालश शुरू की। काफी देर बाद बालक का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
कार की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। शहर के वन विभाग डिपो के पास कार की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सद्दाम खान उर्फ मोटा पिता अब्दुल बदूत खान 30 निवासी कैंप उमरिया किसी काम से चंदिया की तरफ जा रहा था, तभी अचानक कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
घर मे घुस कर प्रौढ़ को पीटा
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम चंदवार मे घर मे घुस कर एक प्रौढ़ के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माणीलाल पिता रामचरण कोल 51 निवासी चंदवार के साथ गांव के ही कैलाश पिता धनीलाल कोल घर मे घुस कर माणीलाल के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे माणीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 452, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।