पानी मे डूबने से बच्ची की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चंसुरा मे पानी मे डूबने से एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गर्ई। मृतिका का नाम सोनम पिता अंकेश कोल 9 साल निवासी ग्राम चंसुरा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि विगत दिवस सोनम अपने बहन, भाई और कुछ साथियों के साथ गांव के बंधा मे नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चली गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त बच्ची की तालश शुरू की। काफी देर बाद बच्ची का शव पानी से निकाल कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पेड से गिर कर युवक की मौत
बांधवभूिम, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे पेड से गिर कर एक युवक की मृत्यु होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रामप्रमोद बैगा पिता अघहनिया बैगा उम्र 35 साल निवासी ग्राम टंकाटोला बिजौरी अपने घर के सामने लगे महुआ के पेड पर चढ़ा हुआ था। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया और पंचनामा, पीएम कराने के बाद उसे परिजनो के हवाले कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
चाकू चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरौला मे हांथ मे लोहे का चाकू लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी अजय पिता सुखसेन पाल 31 साल निवासी ग्राम भरौला द्वारा भरौला बस स्टेण्ड एनएच 43 के पास हाथ मे लोहे का चाकू लिए आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 25 /2 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कनेर का बीज खाने से महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 पाली मे कनेर का दाना खाने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती मानवती पति विजय प्रजापति 46 निवासी वार्ड क्र. 2 पाली ने गत दिवस कनेर का बीज का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल कालेज शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।